Advertisement
29 January 2017

भारत ने अमीरात से अगस्ता के दलाल मिशेल को मांगा

गूगल

इस दौरान भारत ने मिशेल को जल्द भेजने और बैंक में आई रकम की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए कहा।

सूत्रों के अनुसार, क्राउन प्रिंस ने भारत को जल्द ही उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। उल्लेखनीय है कि घोटाले का पता चलने के बाद से मिशेल दुबई में रह रहा है और जांच एजेंसियों के सामने पेश होने से बच रहा है। एजेंसियों के पास मौजूद साक्ष्यों के अनुसार मिशेल ने दलाली की बड़ी रकम का बंटवारा दुबई में किया था। लेकिन, दुबई ने अब तक न तो भारत के अनुरोध पत्र (एलआर) का जवाब दिया है और न ही उसे गिरफ्तार कर रहा है। दुबई में किन लोगों को कितनी दलाली दी गई थी, इसका पता लगाने के लिए मिशेल से पूछताछ जरूरी है। भारत के अनुरोध पर इंटरपोल ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर दिया है। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि कूटनीति दबाव रंग लाया तो मिशेल जल्द गिरफ्त में होगा। जांच से जुड़े एक अधिकारी ने कहा कि मिशेल के मार्फत 420 लाख यूरो (300 करोड़ रुपये) का बंटवारा हुआ था। जांच एजेंसियों के पास मिशेल का नोट भी है। इसमें दलाली की रकम के बंटवारे का हिसाब लिखा हुआ है। इसके अनुसार मिशेल ने ‘फैमिली’ को 160 लाख यूरो दिया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: अगस्ता, वेस्टलैंड, दलाल, क्रिश्चियन मिशेल, भारत, अमीरात, शेख, मुहम्मद बिन जायद अल नाहयान
OUTLOOK 29 January, 2017
Advertisement