Advertisement
19 October 2020

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 55 हजार 722 नए मामले, 579 मौतें

पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी दिखाई दे रही है। भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 19 के 55,722 नए मामले सामने आए और 579 मौतें हुई हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ो के मुताबिक,देश में एक दिन के भीतर कोविड 19 के 55,722 नए मामले सामने आए और 579 मौतें हुई हैं।
वहीं पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 75,50,273 हो गई है जिसमें 7,72,055 सक्रिय मामले, 66,63,608 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 1,14,610 मौतें शामिल हैं।

वहीं देश में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये अधिक से अधिक जांच कर संक्रमितों का पता लगाने की मुहिम में 18 अक्टूबर को कुल जांच का आंकड़ा साढ़े नौ करोड़ के पार और प्रति दस लाख पर परीक्षण 68 हजार से अधिक हो गया।

Advertisement

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की तरफ से 19 अक्टूबर को जारी आंकड़़ो में बताया गया कि देश में 18 अक्टूबर तक कोरोना वायरस नमूनों की कुल जांच का आंकड़ा 9.50 करोड़ पर पहुंच गया । इसमें से 8.59 लाख जांच 18 अक्टूबर को की गई हैं।

देश में प्रति दस लाख की आबादी पर जांच का आंकड़ा भी बढ़ता हुआ 18 अक्टूबर को 68,821 हो गया।
कोरोना वायरस के बड़े स्तर पर फैलाव की रोकथाम के लिये देश में दिन प्रतिदिन इसकी अधिक से अधिक जांच की मुहिम में 24 सितंबर को एक रोज में रिकार्ड 14.92 लाख नमूनों की जांच की गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India new COVID19 cases, Coronavirus, Covid, कोविड 19, कोरोना वायरस, भारत में कोरोना
OUTLOOK 19 October, 2020
Advertisement