Advertisement
12 June 2020

कोविड-19 केसों में ब्रिटेन-स्पेन को पीछे छोड़ चौथे नंबर पर भारत, कुल मरीज तीन लाख के करीब

देश और दुनिया में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना संक्रमितों का संख्या बढ़कर 2,98,283 हो गई है। Covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना के अभी 1,42,795 एक्टिव मामले हैं। जबकि 1,46,9 लोग स्वस्थ या डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं मरने वालों की संख्या 8,501 हो गई है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 10,956 नए मामले सामने आए हैं और 396 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,97,535 हो गई है, जिनमें से 1,41,842 सक्रिय मामले हैं, 1,47,195 लोग ठीक हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और अब तक 8,498 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में भारत ने गुरुवार को स्पेन और ब्रिटेन को पीछे छोड़ दिया और अब वह दुनिया में चौथा सबसे ज्यादा संक्रमित देश बन गया है। भारत से आगे अब केवल अमेरिका, ब्राजील और रूस हैं।  

महाराष्ट्र में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड

देश में सबसे ज्यादा मरीज अभी महाराष्ट्र में हैं। गुरुवार देर रात के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 3607 नए मामले सामने आए हैं जबकि 152 लोगों की मौत हो गई। राज्य में एक दिन में ये सबसे ज्यादा केस हैं। अब तक कुल मौतों का आंकड़ा देखें तो यह 3590 पर पहुंच गया है और कोरोना के कुल केस की तादाद 97648 हो गई है। एक्टिव केस की संख्या 47968 है। अब तक 46078 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Advertisement

धारावी में दो की मौत, 20 नए मामले

मुंबई की बात करें तो यहां कोरोना के 54085 मामले हैं। मुंबई में अब तक 1954 लोगों की मौत हुई है। मुंबई में पिछले 24 घंटे के आंकड़े देखें तो 1418 नए मामले सामने आए हैं और 97 लोगों की मौत हुई है। आज मुंबई के धारावी में दो मौतें और 20 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। इस इलाके में कुल मामले बढ़कर 1984 हो गए हैं। अब तक 75 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा 34 हजार के पार

दिल्ली में कोरोना के पॉजिटिव मामलों का रिकॉर्ड एक बार फिर टूटा है। पिछले 24 घन्टे में कोरोना के 1877 मामले सामने आए हैं जबकि 101 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना से मौत का रिकॉर्ड भी टूट गया है और एक दिन में ये सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। इसके साथ कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34 हज़ार के पार हो गई है। अब कोरोना के कुल 34,687 मामले हो गए हैं। दिल्ली में मौत का आंकड़ा 1000 के पार हो गया है। कोरोना से अब तक 1085 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि  संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 34687 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के 20871 एक्टिव केस हैं।

तेलंगाना में 208 नए मामले, नौ की मौत

तेलंगाना में आज कोरोना के 208 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि नौ की मौत हो गई। राज्य में कुल केस बढ़कर 4320 हो गए हैं। इनमें से 1993 लोग डिसचार्ज हो चुके हैं। 2162 ऐक्टिव केस हैं और 165 लोगों की मौत हो चुकी है। राजस्थान में 238 नए केस रिपोर्ट हुए हैं। आज 6 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ राज्य का कुल आंकड़ा 11838 पहुंच गया है।

गुजरात में 38 नए मामले, 513 नए मामले

गुजरात में गुरुवार को कोरोना से 38 लोगों की मौत हो गई और 513 नए केस रिपोर्ट हुए। राज्य में कुल आंकड़ा 22067 हो गया है और 1,385 लोग जान गंवा चुके हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मामले बढ़कर 458 हो गए हैं जिनमें 182 ऐक्टिव केस हैं, 259 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और 6 लोगों की मौत भी हुई है।

तमिलनाडु में 1875 नए मामले, यूपी में 24 की मौत

तमिलनाडु में आज कोरोना के 1875 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि 23 की मौत हो गई। राज्य में कुल संख्या 38716 हो गई है। इसमें से 17659 ऐक्टिव केस हैं। 20705 लोग डिसचार्ज हो चुके हैं और 349 की मौत हुई है। यूपी में 478 नए मामले सामने आए हैं जबकि 24 की मौत हो गई। इसके साथ आंकड़ा ब़ढकर 12088 हो गई है और अब तक 345 लोग जान गंवा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, crosses, UK, Spain, fourth worst hit, by coronavirus, number of infected, crosses, two lakh, 98 thousand
OUTLOOK 12 June, 2020
Advertisement