Advertisement
30 June 2021

दिल्ली पुलिस ने ट्विटर के ख़िलाफ़ पॉक्सो एवं नए आईटी एक्ट के तहत मामला किया दर्ज, पोर्नोग्राफिक कंटेंट को लेकर कार्रवाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

केंद्र और माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के बीच जारी विवाद के बीच दिल्ली पुलिस की साईबर सेल ने ट्विटर को बच्चों की अश्लील तस्वीर साझा करने के मामले में नोटिस भेजा है। दिल्ली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफिक सामग्री के प्रसार को लेकर ट्विटर से जानकारी मांगी है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि नोटिस मंगलवार को ट्विटर को भेजा गया है।

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) की शिकायत के बाद कथित तौर पर अपने प्लेटफॉर्म पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी के पहुंच की अनुमति देने को लेकर ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी।

पुलिस ने कहा है कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी), यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और आईटी अधिनियम के प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Advertisement

आयोग ने 29 मई को एक पत्र भेजकर दिल्ली पुलिस की साइबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय से पूछा था कि सोशल मीडिया पर अश्लील सामग्री परोसने पर ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई।

एनसीपीसीआर द्वारा पहले भी अश्लील सामग्री परोसने को लेकर शिकायत की गई थी। एनसीपीसीआर ने अपने हालिया जांच के निष्कर्षों के आधार पर ट्विटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को कहा था। आयोग का मानना है कि बाल यौन शोषण सामग्री (सीएसएएम) प्लेटफॉर्म पर आसानी से उपलब्ध थी।

 

 

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: ट्विटर के खिलाफ कार्रवाई, दिल्ली पुलिस, पास्को एक्ट, आईटी एक्ट, चाइल्ड पोर्नोग्राफिक सामग्री, Action against Twitter, Delhi Police, POSCO Act, IT Act, Child pornographic material
OUTLOOK 30 June, 2021
Advertisement