Advertisement
20 April 2017

जाधव मामले में अपील की प्रक्रिया का पूरा ब्योरा दे पाकिस्तान: भारत

google

मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि भारत ने 15वीं बार पाकिस्तान से कहा है कि वह जाधव को राजनयिक मदद मुहैया कराए।

जाधव को राजनयिक मदद मुहैया कराने के भारत के अनुरोध पर पाकिस्तान ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया है। पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने जासूसी के आरोप में जाधव को मौत की सजा सुनाई है।

बागले ने कहा कि भारत को अपनी दो मांगों जाधव को राजनयिक मदद और उनके खिलाफ मुकदमे की कार्यवाहियों के ब्योरे पर पाकिस्तान की आधिकारिक प्रतिक्रिया का इंतजार है। उन्होंने कहा, हमें इस बारे में कुछ नहीं पता कि पाकिस्तान में जाधव को कहां रखा गया है या उनकी हालत कैसी है।

Advertisement

जाधव की मौत की सजा के सिलसिले में भारत ने पाकिस्तान के उच्चायुक्त को यहां तलब किया था और भारतीय नौसेना के सेवानिवृत अधिकारी को राजनयिक मदद मुहैया कराने की मांग फिर से रखी थी। इस हफ्ते की शुरूआत में पाकिस्तानी थलसेना ने जाधव को राजनयिक मदद मुहैया कराने से इनकार कर दिया था। भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: जाधव, भारत, पाकिस्‍तान, सजा, jadhav, india, Pakistan, punishment
OUTLOOK 20 April, 2017
Advertisement