Advertisement
01 November 2019

मर्केल के साथ कई मुद्दों पर समझौते के बाद बोले मोदी- आतंकवाद से लड़ने के लिए सहयोग मजबूत करेंगे

twitter

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल अपने तीन दिन के दौर पर भारत में हैं। आज एंजेला मर्केल ने पीएम मोदी से मुलाकात की। इस दौरान कई समझौतों पर हस्ताक्षर भी हुए। समझौतों पर हस्ताक्षर होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और जर्मनी नई और उन्नत प्रौद्योगिकी, कौशल, शिक्षा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर फोकस करेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा, ‘हमारे संबंध लोकतंत्र और कानून के शासन पर आधारित हैं, यही कारण है कि हम दुनिया के प्रमुख मुद्दों पर एक जैसी हैं। हम आतंकवाद से लड़ने के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय सहयोग को मजबूत करेंगे’।

पीएम मोदी ने आगे कहा, निर्यात नियंत्रण व्यवस्थाओं में भारत की सदस्यता का समर्थन करने के लिए जर्मनी के प्रति आभारी हूं। दोनों देश संयुक्त राष्ट्र, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था में सुधार के लिए प्रयास और सहयोग जारी रखेंगे।

Advertisement

हम विकास और जलवायु संरक्षण पर भी काम करना चाहते हैं

वहीं, एंजेला मार्केल ने कहा, जर्मनी में 20 हजार भारतीय नागरिक पढ़ाई कर रहे हैं। हम और भी देखना चाहेंगे, जब व्यावसायिक प्रशिक्षण की बात आती है, तो हम शिक्षकों का भी आदान-प्रदान करना चाहते हैं। इसके अलावा हम विकास और जलवायु संरक्षण पर भी काम करना चाहते हैं।

तीन दिवसीय भारत यात्रा पर मर्केल

बता दें कि दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिला जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल गुरूवार को अपनी तीन दिवसीय भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंची। पीएमओ में राज्यमंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल का स्वागत किया। इस दौरान भारत और जर्मनी, ट्रांसपोर्ट, कृषि, स्वास्थ्य, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, पर्यावरण और सोलर पावर जैसे विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग करने के लिए लगभग 20 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे- मर्केल

हैदराबाद में डेलिगेशन लेवल की मीटिंग खत्म होने के बाद दोनों ही नेताओं (पीएम मोदी और एंजेला मर्केल) ने साझा बयान दिया जिसमें मर्केल ने कहा कि हमने भारत के साथ 5जी, एआई, ट्रेड, इंफ्रास्ट्रक्चर जैसे मुद्दों पर आगे कंधे से कंधा मिलाकर साथ चलेंगे। बताया जा रहा है कि शनिवार को मर्केल गुरुग्राम में एक बड़ी जर्मन ऑटोमोबाइल कंपनी का दौरा करेगी, जिसके पूरे भारत में 15 केंद्र हैं। शनिवार को ही वो प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक मेट्रो स्टेशन भी जाएंगी।

मेट्रो स्टेशन सौर पैनलों से सुसज्जित है, जो इस दिशा में स्मार्ट शहरों को स्थापित करने की आवश्यकता पर भी बल देता है। जर्मन राजदूत वाल्टर जे. लिंडनर ने इस यात्रा के बारे में मीडिया को बताया कि शुक्रवार को द्विपक्षीय वार्ता के बाद मर्केल एक महिला प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलेंगी, जिसमें वकील व व्यापारी के साथ ही ऐसे व्यक्तित्व शामिल होंगे, जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में पहचान बनाई है।

यात्रा के दूसरे दिन यानी 2 नवंबर का ये है कार्यक्रम

अगले दिन यानी 2 नवंबर को होटल ताज में बिजनेस डेलीगेशन के साथ उनकी बैठक है। शनिवार को 10.05 बजे आईएमटी मनेसर, गुरुग्राम में कॉन्टिनेंटल ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स इंडिया प्रा. लि. का दौरा करेंगी। यहां के बाद 11.20 बजे चांसलर मर्केल द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन का दौरा करेंगी। इन सभी दौरों के बाद एंजेला मर्केल 12.15 बजे जर्मनी के लिए रवाना हो जाएंगी।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India-Germany, will further strengthen, cooperation, deal with terrorism, extremism, PM Modi
OUTLOOK 01 November, 2019
Advertisement