Advertisement
06 May 2021

कोविड-19 : देश में पिछले 24 घंटे में अब तक के सर्वाधिक 4 लाख 12 हजार 262 नए मामले, 3980 मरीजों की मौत

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में फिर एक बार फिर संक्रमण के 4 लाख से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घण्टे में आए ये मामले अब तक के सर्वाधिक मामले हैं।

स्वास्थ मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 4,12,262 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,10,77,410 हुई। 3,980 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,30,168 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 35,66,398 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,72,80,844 है।

Advertisement

देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 16,25,13,339 हो गया है।

एक तरफ जहां देश लगातार दूसरी लहर का सामना कर रहा है। वहीं इस कहर के बीच अब तीसरी लहर को लेकर तैयारी शुरू होने जा रही है।  बुधवार को केंद्र सरकार के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने कहा है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी। आगे उन्होंने कहा है कि ये नहीं पता कि तीसरी लहर कब आएगी। प्रेस कॉन्फ्रेस में स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर इतनी भीषण और लंबी होगी, इसका अनुमान नहीं लगाया गया था।

वैज्ञानिक सलाहकार के विजय राघवन ने ये भी कहा है कि वायरस के स्ट्रेन पहले स्ट्रेन की तरह की फैल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा वेरिएंट्स के खिलाफ वैक्सीन प्रभावी हैं। देश और दुनिया में नए वेरिएंट्स आएंगे। इस लहर के खत्म होने के बाद फिर से वायरस के फैलने का मौका मिल सकता है।

के विजय राघवन ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “वायरस के अधिक मात्रा में सर्कुलेशन हो रहा है और तीसरी लहर भी आएगी, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि ये कब तक आएगी और किस स्तर की होगी। हमें नई लहरों के लिए तैयारी करनी चाहिए।“

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि कर्नाटक, केरल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, और बिहार और तमिलनाडु जैसे राज्यों में कोरोना के मामले हर रोज तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा, “कुछ इलाकों को लेकर चिंता है। बेंगलुरु में पिछले एक सप्ताह में करीब 1.49 लाख केस सामने आए हैं। चेन्नई में 38 हजार केस सामने आए हैं।“

 

 



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड 19, भारत में कोरोना, Corona virus, covid 19, corona in india
OUTLOOK 06 May, 2021
Advertisement