भारत में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा चीन से ज्यादा, 85,790 मामलों की पुष्टि, अब तक 2,753 मौतें
देश भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। देश में कोरोना के कुल मामले चीन से ज्यादा हो गए हैं। भारत में संक्रमितों की संख्या 85,790 हो गई है जबकि चीन में अब तक 82,941 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। covid19india.org के मुताबिक, देश में इस वायरस से अब तक 2,753 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल सक्रिय मामलों की संख्या 52,774 है। जबकि 30,258 लोग ठीक भी हो चुके हैं। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश भर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 85,940 हो गई है, जिनमें 53,035 सक्रिय हैं, 30,153 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 2,752 लोगों की मौत हो चुकी है।
महाराष्ट्र में 1,576 नए मामले, 49 की मौत
महाराष्ट्र में 24 घंटे में कोरोना के 1,576 नए केस सामने आए हैं और 49 लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना के कुल 29,100 मामले सामने आए हैं। अब तक कुल 1,068 लोगों की मौत हुई। मुंबई में कोरोना के 933 नए मामले सामने आए हैं और 24 लोगों की मौत हुई है। शहर में कुल कोरोना के मामले 17,512 हो गए हैं, अब तक 655 लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या नौ हजार के करीब
दिल्ली में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 8,895 हो गई है। जिनमें 5,254 ऐक्टिव केस हैं जबकि 3,518 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। दिल्ली में अब तक कोरोना से 123 लोगों की मौत हो चुकी है।
तमिलनाडु में संख्या दस हजार के पार, पश्चिम बंगाल में 10 की मौत
तमिलानाडु में कोरोना के 434 नए केस सामने आए हैं और 5 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल मामले 10,108 हो चुके हैं। अब तक 71 लोगों की मौत हुई है। पश्चिम बंगाल में 24 घंटे में कोरोना के 84 नए मामले सामने आए हैं और 10 लोगों की मौत हो गई। राज्य में कुल केस 2,461 हो चुके हैं, अब तक 225 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
गुजरात में 24 घंटे में 20 की मौत
गुजरात मे पिछले 24 घंटे में कोरोना के 340 नए केस सामने आए हैं और 20 लोगो की मौत हो गई। राज्य में कुल मामले 9,932 हो गए हैं और अब तक 606 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
हरियाणा और मध्य प्रदेश में बढ़े मामले
शुक्रवार देर रात जारी आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा में कोरोना के 24 घंटे में 36 नए मामले सामने आए हैं और दो लोगों की मौत हो गई है। कुल 854 मामले अब तक सामने आए हैं। कुल 13 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। वहीं, मध्य प्रदेश की बात करें तो यहां 169 मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हो गई। अब तक 4,595 मामले सामने आए हैं और 239 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
जयपुर की कंपनी ने स्वास्थ्यकर्मियों की मदद के लिए बनाया रोबोट
राजस्थान के जयपुर की एक कंपनी क्लब फर्स्ट ने कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य कर्मचारियों की मदद के लिए रोबोट विकसित किया है। कंपनी के एमडी भुनेश मिश्रा ने बताया कि रोबोट थर्मल स्क्रीनिंग कर सकता है, यह पहचान भी सकता है कि कोई व्यक्ति मास्क पहन रहा है या नहीं।
उन्होंने बताया कि हमारा उत्पाद 95 फीसदी भारत में निर्मित है। यह दुनिया का पहला रोबोट है जो रीढ़ की तकनीक पर आधारित है। जो रोबोट को कुछ भी संतुलित करने में मदद करता है। रोबोट किसी भी लाइन या चुंबकीय पथ का अनुसरण नहीं करता है, यह खुद को नेविगेट करता है।
कर्नाटक में छह जून तक कोर्ट रहेंगे बंद
मुख्य न्यायाधीश के आदेशानुसार कर्नाटक में जिला कोर्ट, फैमिली कोर्ट, लेबर कोर्ट और इंडस्ट्रियल ट्रिब्यूनल्स 06 जून 2020 तक बंद रहेंगे। पहले इन्हें 16 मई तक बंद रखने का आदेश दिया गया था, जिसे आगे बढ़ाकर अब 06 जून कर दिया गया है।