Advertisement
20 August 2018

पीएम मोदी ने इमरान को लिखा पत्र, पाक के साथ शांतिपूर्ण संबंधों के प्रति प्रतिबद्धता जताई

File Photo

प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री इमरान खान को पत्र लिख कर पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण संबंधों के प्रति प्रतिबद्धता व्यक्त की है। मोदी ने सोमवार को लिखे पत्र में कहा है कि भारत पाकिस्तान के साथ रचनात्मक और सार्थक रिश्ते रखने का पक्षधर है। आधिकारिक सूत्रों ने पत्र के हवाले से कहा कि प्रधानमंत्री ने लिखा है कि भारत पाकिस्तान के साथ शांतिपूर्ण पड़ोसी जैसे संबंध रखने के लिए प्रतिबद्ध है।

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री ने पत्र में दक्षिण एशिया को आतंकवाद मुक्त बनाने के लिए काम करने पर जोर दिया।

इससे पहले इमरान खान ने राष्ट्र के नाम अपने पहले संबोधन में पड़ोसी देशों से रिश्ते सुधारने की बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने सभी पड़ोसियों के साथ “बेहतरीन संबंध” रखने की दिशा में काम करना होगा क्योंकि इसके बिना देश में शांति लाना संभव नहीं होगा।

Advertisement

देश के 22वें प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद राष्ट्र के नाम करीब एक घंटे लंबे भाषण में खान ने आर्थिक मोर्चे पर पाकिस्तान को आने वाली चुनौतियों को चिह्नित किया और मितव्ययता लाने के लिए व्यापक सुधार करने तथा मंद अर्थव्यवस्था में फिर से जान फूंकने का वादा किया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के प्रमुख ने मौजूदा ऋण संकट के लिये पूर्ववर्ती पीएमएल-एन सरकार पर हमला बोला जो बढ़कर 28,000 अरब रुपये हो गया है।

उन्होंने कहा कि अपने समूचे इतिहास में देश इतना ऋणग्रस्त कभी नहीं रहा जितना पिछले 10 साल में हो गया है। पाकिस्तान की विदेश नीति के संबंध में खान ने कहा कि पाकिस्तान को अपने सभी पड़ोसियों के साथ बेहतरीन रिश्ते बनाने के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि मैंने सभी पड़ोसी देशों से बात की है और इंशा अल्लाह हम सभी के साथ अपने संबंध सुधार लेंगे। पड़ोसियों के साथ शांति बनाए बिना हम देश में शांति नहीं ला सकते।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, Prime Minister, Narendra Modi, letter, Pakistan, Imran Khan
OUTLOOK 20 August, 2018
Advertisement