19 July 2022
कोरोना के नए मामलों में कमी, पिछले 24 घंटों में 15,528 नए केस दर्ज, 25 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। हालांकि रोजाना आने वाले नए मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,528 नए केस सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 43, 783,062 हो गई है। वहीं, सक्रिय मामलों की बात करें तो उनकी संख्या 143,654 है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 16,113 लोग ठीक हुए हैं। अब तक कुल 43,113,625 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 25 लोगों की मौत हुई, अब तक कुल 525,785 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 27,78,013 वैक्सीनेशन हुआ, अब तक कुल 2,00,33,55,257 वैक्सीनेशन हो चुका है।