Advertisement
31 May 2022

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2338 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 17 हजार के पार

देशभर में कोरोना वायरस के नए मामले रोजाना 2 हजार के पार दर्ज किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,338 नए मामले सामने आए हैं और 2,134 मरीज ठीक हुए। वहीं पिछले 24 घंटों में 19 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

पिछले कुछ दिनों से कोरोना मामलों में हल्की सी तेजी देखी जा रही है, जिसके चलते अब एक्टिव मामलों की संख्या 17 हजार के पार पहुंच गए हैं। भारत में कुल एक्टिव केस 17,883 तक पहुंच चुके हैं।

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल 4 करोड़ 31 लाख 58 हजार 087 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 5 लाख 24 हजार 630 लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक 4 करोड़ 26 लाख 15 हजार 574 मरीज ठीक हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 17883 है यानी इतने लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

Advertisement

बता दें कि फिलहाल कोरोना से काफी राहत है, क्योंकि देशभर में तेजी से वैक्सीनेश अभियान चलाया जा रहा है। जबकि देश में 19 दिसंबर 2020 को कोरोना मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।

देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 193.45 करोड़ वैक्सीन दी जा चुकी हैं और वैक्सीनेशन लगातार जारी है। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे। हालांकि अब देश में कोरोना मामलों में राहत देखने को मिल रही है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: corona virus, covid19, corona virus in India, corona virus updates
OUTLOOK 31 May, 2022
Advertisement