Advertisement
23 October 2021

देश में मरने वालों की संख्या में उछाल, बीते दिन मिले 16 हजार 326 नए केस, 666 ने गंवाई जान

पीटीआई

देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है। वहीं मरने वाले मरीजों की संख्या में आज उछाल आया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 16 हजार 326 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 666 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। देश में इस वक़्त सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1 लाख 73 हजार 728 हो गई है जो  233 दिनों में सबसे कम है।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले घटकर 1 लाख 73 हजार 728 हो गए हैं, जिसमें कुल संक्रमण का 0.51 प्रतिशत शामिल है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है, जबकि राष्ट्रीय कोविड-19 रिकवरी दर 98.16 प्रतिशत दर्ज की गई है, जो मार्च 2020 के बाद सबसे अधिक है। 24 घंटों में कोरोना मामलों की कुल सक्रिय संख्या में 2,017 मामलों की कमी दर्ज की गई है।

शुक्रवार को 13 लाख 64 हजार 681 परीक्षण किए गए, जिससे देश में कोविड का पता लगाने के लिए अब तक किए गए कुल संचयी परीक्षण 59 करोड़ 84 लाख 31 हजार 162 हो गए हैं।

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, दैनिक सकारात्मकता दर 1.20 प्रतिशत दर्ज की गई और साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 1.24 प्रतिशत दर्ज की गई।

बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 35 लाख 32 हजार126 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत दर्ज की गई।

देश में 7 अगस्त, 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया था। 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार किया।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड 19, कोरोना संक्रमण, परिवार कल्याण मंत्रालय, कोरोना अपडेट, corona virus, covid 19, corona infection, ministry of family welfare, corona update
OUTLOOK 23 October, 2021
Advertisement