Advertisement
02 November 2021

कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी, बीते दिन 10,423 नए केस, 443 लोगों ने गंवाई जान

देशभर में कोरोना वायरस के मामले लगातार कम हो रहे हैं। पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 10, 423 नए केस सामने आए, जिससे कोरोना के कुल मामलों की संख्या 34, 296,237 हो गई है। वहीं, कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 153,776 है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 15,021 लोग ठीक हुए। अब तक कोरोना से कुल 33, 683,581 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 443 लोगों की मौत हुई। अब तक कुल 458,880 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 52,39,444 वैक्सीनेशन हुआ। अब तक कुल 1,06,85,71,879 वैक्सीनेशन हो चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में भारत में 10,423 नए कोविड-19 मामले, 15,021 रिकवरी और 443 मौतें दर्ज हुई।

कुल मामले: 3,42,96,237

Advertisement

सक्रिय मामले: 1,53,776 (पिछले 250 दिनों में सबसे कम)

कुल रिकवरी: 3,36,83,581

मृत्यु: 4,58,880

कुल वैक्सीनेशन: 1,06,85,71,879

सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्‍ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए जिन्‍हें मिलाकर यहां महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक संक्रमितों की कुल संख्‍या बढ़कर 14,39,888 हो गई है. सोमवार को लगातार 10वें दिन कोरोना से किसी भी मरीज की जान नहीं गई और मृतकों का आंकड़ा 25,091 पर स्‍थ‍िर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों में दिल्‍ली में 49 मरीज इस वायरस को मात देने में सफल रहे और ठीक होने के बाद उन्‍हें अस्‍पतालों से छुट्टी दे दी गई। इन्‍हें मिलाकर अब तक कुल 14,14,480 लोग ठीक हो चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, COVID19 cases, recoveries, 443 deaths, Union Health Ministry
OUTLOOK 02 November, 2021
Advertisement