Advertisement
08 January 2022

देश में कोरोना हुआ बेकाबू: पिछले 24 घंटे में 1,41,984 लोग संक्रमित, 285 लोगों ने गंवाई जान

भारत में कोरोना वायरस विकराल रूप लेता जा रहा है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोविड के 1,41,984 मामले सामने आए हैं और 285 लोगों की मृत्यु हुई है। हालांकि 40,895 लोग पिछले 24 घंटों में रिकवर भी हुए हैं। नए आंकड़ों के अनुसार, देश की पॉजिटिविटी रेट अब 9.28% तक पहुँच गयी है।

बता दें कि कोरोना के नए मामलों में होते तीव्र उछाल से देश में अब एक्टिव केसों की संख्या 4,72,169 तक पहुँच गयी है। भारत में अभी तक 3,44,12,740 लोग इस बीमारी से रिकवर कर चुके हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,41,986 नए मामले आए, 40,895 रिकवरी हुईं और 285 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले: 4,72,169 कुल रिकवरी: 3,44,12,740 कुल मौतें: 4,83,463 कुल वैक्सीनेशन: 150.06 करोड़

Advertisement

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रोन के अब तक कुल 3,071 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1,203 लोग रिकवर भी हो चुके हैं।

ओमिक्रोन की राज्यवार स्टेटस देखें तो इससे सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र है, जहाँ अभी तक 876 ओमिक्रोन के मामले पाए गए हैं। वहीं दूसरे नंम्बर पर दिल्ली है जहाँ ओमिक्रोन के 513 संक्रमण देखे गए हैं। कर्नाटक, दक्षिण भारत में ओमिक्रोन से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों में से एक है, जहाँ अभी तक ओमिक्रोन के 333 मामले दर्ज हुए हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, Covid19, Corona updates in India, omicron, OMICRON Variants
OUTLOOK 08 January, 2022
Advertisement