Advertisement
02 February 2022

कोरोना वायरस: बीते दिन 1733 मरीजों ने गंवाई जान, आए 1 लाख 61 हजार से ज्यादा नए मामले

भारत में कोरोना वायरस के नए मामलों की तादाद में लगातार कमी आ र‍ही है। लेकिन मौतों की संख्या में वृध्दि ने चिंताएं बढ़ा दी है। देश में पिछले 24 घंटों में नए कोविड-19 केसों में 3.4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। बुधवार को पिछले 24 घंटों में देश में कोविड के 1,61,386 मामले सामने आए और इस दौरान 1733 लोगों को कोरोना संक्रमण की वजह से जान गंवानी पड़ी।

पिछले 24 घंटों की बात करें तो इस दौरान 57,42,659 वैक्‍सीन खुराक दी गई, अब तक कुछ 1,67,29,42,707 वैक्‍सीन डोज दी जा चुकी हैं।

सक्रिय मामले: 16,21,603
कुल रिकवरी: 3,95,11,307
दैनिक पॉजिटिविटी दर: 9.26%
कुल टीकाकरणः 167.29 करोड़

Advertisement

देश में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्‍या 16,21,603 है और सक्रिय केसों की दर 3.90 फीसदी और रिकवरी रेट 94.91% है। बीते 24 घंटों में 2,81,109 मरीज कोरोना से रिकवर हुए और इसके साथ ही कुल ठीक हुए लोगों की तादाद 3,95,11,307 है। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 9.26% है। अब तक कुल 73.24 करोड़ मामले दर्ज किए गए जबकि पिछले 24 घंटों में 17,42,793 टेस्‍ट हुए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोविड 19, भारत में कोरोना, corona virus, covid 19, corona in india
OUTLOOK 02 February, 2022
Advertisement