Advertisement
15 October 2021

घट रहे कोरोना के मामले, बीते दिन देश में 16,862 नए मामले, 379 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर कमी देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 16 हजार 862 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 379 लोगों की मौत हो गई। रिकवरी रेट फिलहाल 98.07% है जो कि मार्च 2020 से सबसे ज्यादा है। पिछले 24 घंटे में 19,391 लोग कोरोना से ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 3,33,82,100 हो गई है। भारत में सक्रिय मामलों की संख्या 2,03,678 है जो कि पिछले 216 दिनों में सबसे कम है। पिछले 24 घंटे में 30,26,483 टीकाकरण हुआ। अब तक 97.14 करोड़ टीकाकरण हो चुका है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 16,862 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 19,391 लोग डिस्चार्ज हुए और 379 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई।

कुल मामले: 3,40,37,592

Advertisement

सक्रिय मामले: 2,03,678

कुल डिस्चार्ज: 3,33,82,100

कुल मृत्यु: 4,51,814

बता दें कि भारत में एक्टिव केसों की संख्या भी लगातार नीचे आ रही है। 

देशभर में कोरोना मामलों की पहचान करने के लिए टेस्टिंग जारी है जिसके तहत अब तक 58.88 करोड़ लोगों के टेस्ट किए जा चुके हैं। इसके साथ ही देश के लोगों को कोरोना से सुरक्षा देने के लिए देशभर मे ंटीकाकरण अभियान चल रहा है जिसमें अब तक 97.14 करोड़ वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India reports, new COVID cases, recoveries, 379 deaths, last 24 hours, Union Health Ministry.
OUTLOOK 15 October, 2021
Advertisement