Advertisement
24 June 2022

कोरोना वायरस ने बढ़ाई टेंशन, पिछले 24 घंटे में 17,336 नए मामले दर्ज, एक्टिव केस 88 हजार के पार

दुनिया के कई देशों में कोरोना महामारी से जंग अभी भी जारी है। भारत में भी कोरोना के मामलों में काफी तेजी आई है। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों का बढ़ना लगातार जारी है। पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 17,336 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 88,284 हो गई है। इससे पहले गुरुवार को पिछले 24 घंटों में देश में कोविड-19 के 13,313 नए मामले सामने आए थे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना से 38 लोगों की मौत हुई थी।

नए मामले सामने आने के साथ ही देश में कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़, 33 लाख, 62 हजार 294 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 24 हजार 954 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड से मौत की दर भी बढ़कर अब 1.21 फीसदी हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक,  देशभर में कुल एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 88 हजार के पार हो गई है। फिलहाल देशभर में 88,284 सक्रिय मरीज हैं। एक्टिव केस कुल संक्रमण का 0.20 फीसदी हो गया है। देश में फिलहाल रिकवरी रेट 98.59 फीसदी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 13, 029  मरीज ठीक हुए हैं। अब तक देशभर में कुल 4 करोड़, 27 लाख, 49 हजार, 056 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

Advertisement

देश में डेली पॉजिटिविटी रेट बढ़कर अब 4.32 फीसदी पर आ गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट  3.07 फीसदी हो गई है। अब तक देश में कुल 85.98 करोड़ सैंपल की टेस्टिंग हो चुकी है। पिछले 24 घंटों के अंदर 4,01,649  सैंपल की जांच की गई है। मंत्रालय के मुताबिक, राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के तहत अब तक देशभर में कुल 196.77 करोड़ वैक्सीन की खुराक लोगों को दी जा चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Covid19, Corona Virus, Corona Virus in India, Corona Virus Updates, Indiia Fights Corona Virus
OUTLOOK 24 June, 2022
Advertisement