Advertisement
05 October 2021

धीमी पड़ रही कोरोना की रफ्तार, पिछले 24 घंटों में 20 हजार से कम नए मामले, 209 दिन बाद सबसे कम केस

देश में कोरोना वायरस के मामलों में एक बार फिर कमी देखने को मिल रही है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार 346 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 263 लोगों की मौत हो गई। बड़ी बात यह है कि देश में 209 दिनों के बाद आज सबसे कम केस दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में बीते दिन 29 हजार 639 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 2 लाख 52 हजार 902 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 38 लाख 53 हजार 48 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 49 हजार 260 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में अबतक 3 करोड़ 31 लाख 50 हजार 886 लोग ठीक हो चुके हैं।

कुल मामले: 3,38,53,048

Advertisement

सक्रिय मामले: 2,52,902

कुल रिकवरी: 3,31,50,886

कुल मौतें: 4,49,260

कुल वैक्सीनेशन: 91,54,65,826

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 91 करोड़ के पार हो गया है। कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 72 लाख 51 हजार 419 डोज दी गईं, जिसके बाद वैक्सीन की डोज का आंकड़ा बढ़कर अब 91 करोड़ 54 लाख 65 हजार 826 हो गया है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 11 लाख 41 हजार 642 सैंपल टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 57 करोड़ 53 लाख 94 हजार 42 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 8 हजार 850 नए मामले सामने आए है। वहीं, 149 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद राज्य में अबतक 25 हजार 526 लोग मर चुके हैं। यहां संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 47 लाख 29 हजार 83 हो गई हैं। राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या अभी एक लाख 28 हजार 736 है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, COVID19 cases, lowest in 209 days, 263 deaths, last 24 hours, Union Health Ministry.
OUTLOOK 05 October, 2021
Advertisement