Advertisement
21 October 2021

देश में वैक्सीन का आंकड़ा 100 करोड़ के पार, पिछले 24 घंटों में आए 18 हजार नए मामले, 160 लोगों की मौत

देशभर में जानलेवा कोरोना संक्रमण के नए मामलों में आज एक बार फिर बढ़ोतरी देखने को मिली है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18 हजार 454 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, कल 160 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अबतक मरने वाले लोगों की संख्या 4 लाख 52 हजार 811 हो गई है। बड़ी बात यह है कि आज देश ने वैक्सीन की 100 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर अब एक लाख 78 हजार 831 रह गई है। वहीं, पिछले एक दिन में कोरोना का इलाज करा रहे 17 हजार 561 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद अबतक कोरोना से तीन करोड़ 34 लाख 95 हजार 808 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 41 लाख 27 हजार 450 मामले सामने आ चुके हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 18,454 नए मामले आए, 17,561 रिकवरी हुईं और 160 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

Advertisement

कुल मामले: 3,41,27,450

सक्रिय मामले: 1,78,831

कुल रिकवरी: 3,34,95,808

कुल मौतें: 4,52,811

वैक्सीन की 100 करोड़ डोज़ का आंकड़ा पार

इस बीच आज देश ने नया इतिहास रच दिया है। भारत ने वैक्सीन की 100 करोड़ डोज़ का आंकड़ा पार कर लिया है। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट करके देश को बधाई दी है। उन्होंने लिखा है, ''बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है।'' भारत दुनिया का पहला देश बन गया है जिसने इतनी तेजी से इतने बड़े आंकड़े को छुआ है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, Covid19, Coronavirus pandemic, covid19 india, vaccination, Vaccine Century
OUTLOOK 21 October, 2021
Advertisement