Advertisement
28 September 2021

लगातार धीमी पड़ रही कोरोना की रफ्तार, बीते दिन 18,795 नए मामले आए सामने, 179 ने गंवाई जान

देश में लगातार जानलेवा कोरोना वायरस के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 18 हजार 795 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 179 लोगों की मौत हो गई।  स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में एक दिन के अंदर कोरोना के कुल 18 हजार 795 नए केस दर्ज किए हैं। 

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 26 हजार 30 लोग ठीक हुए हैं। जिसके बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब तीन करोड़ 29 लाख 58 हजार 2 हो गई है। वहीं, अब एक्टिव केस घटकर 2 लाख 92 हजार 206 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में अबतक कोरोना के तीन करोड़ 36 लाख 97 हजार 581 मामले आ चुके हैं, जिनमें अबतक कोरोना से चार लाख 47 हजार 373 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में तेज रफ्तार टीकाकरण भी जारी है। देश में कल एक दिन में एक करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने ट्वीट करते हुए कहा, “देश को बधाई, हमने एक करोड़ और कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने कोरोना पर चोट किया। 5वीं बार 1 करोड़ से ज्यादा टीकों का रिकॉर्ड हासिल किया।” देश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 86 करोड़ को पार कर गया है।

Advertisement

बता दें कि देश के सभी राज्यों की तुलना में दक्षिण राज्य केरल में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं। केरल में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 11 हजार 699 नए मामले सामने आए है। वहीं 58 लोगों की मौत हो गई। केरल में कल 17 हजार 763 लोग ठीक भी हुए हैं।

राज्य में सक्रिय मामले: 1 लाख 57 हजार 158

कुल रिकवरी: 44 लाख 59 हजार 193

कुल मौतें: 24 हजार 661

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India reports, 18795 new COVID19 cases, 26030 recoveries, 179 deaths, last 24 hrs, Union Health Ministry
OUTLOOK 28 September, 2021
Advertisement