Advertisement
12 January 2022

भारत में कोरोना के नए मामलों में उछाल, 24 घंटे में 1,94,720 नए केस दर्ज, 442 मरीजों की मौत

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में एक बार फिर से बड़ा उछाल देखा गया है। यहां पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1,94,720 नए मामले आए, 60,405 रिकवरी हुईं और 442 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

देश में आज कल से 26,657 ज़्यादा मामले आए हैं, कल कोरोना वायरस के 1,68,063 मामले आए थे। दैनिक पॉजिटिविटी रेट अब 11.05 फीसदी है।

कुल मामले: 3,60,70,510
सक्रिय मामले: 9,55,319
कुल रिकवरी: 3,46,30,536
कुल मौतें: 4,84,655
कुल वैक्सीनेशन: 1,53,80,08,200
ओमिक्रोन के मामले: 4,868

Advertisement


भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,61,900 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 69,52,74,380 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: COVID cases, कोरोना वायरस, कोविड 19, भारत में कोरोना, कोविड, Covid 19, coronavirus
OUTLOOK 12 January, 2022
Advertisement