कोरोना वायरस: देश में पिछले 24 घंटों में आए 21,257 मामले, 271 की मौत
देश में कोविड 19 महामारी की रफ्तार अब थमती नजर आ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के कुल 21,257 नए मरीज मिले हैं। जबकि 271 मरीजों ने दम तोड़ा है। इसके साथ ही देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 3 करोड़ 39 लाख, 15 हजार 569 हो गई है।
देशभर में फिलहाल 2,40,221 कुल सक्रिय मामले हैं, जो पिछले 205 दिनों में सबसे कम है। देश में सक्रिय मामले कुल मामलों के एक प्रतिशत से भी कम हैम देश में फिलहाल 0.71 फीसदी ही सक्रिय मामले हैं, जो मार्च 2020 से भी कम है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि देश में कल कोरोना वायरस वैक्सीन की 50 लाख 17 हजार 753 खुराक दी गईं। जिसके बाद वैक्सीन की खुराक का आंकड़ा बढ़कर अब 93 करोड़ 17 लाख 17 हजार 191 हो गया है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने बताया है कि भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 13 लाख 85 हजार 706 नमूने टेस्ट किए गए, जिसके बाद कल तक कुल 58 करोड़ 43 हजार 190 नमूने टेस्ट किए जा चुके हैं।