भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमण के 2000 से ज्यादा मामले, 56 लोगों ने गंवाई जान
देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना संक्रमण के 2,380 केस सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को कोरोना के 2067 और सोमवार को 1247 केस मिले थे।
गुरुवार को देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,380 नए मामले दर्ज किए गए। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 187.07 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 1,231 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,25,14,479 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना से 56 लोगों की मौतें हुई हैं। डेली पॉजिटिवटी रेट 0.53% है. विकली पॉजिटिवटी रेट 0.43% है। अबतक 83.33 करोड़ कोरोना टेस्टिंग हुई है। पिछले 24 घंटों में 4,49,114 कोरोना टेस्टिंग हुई है।
वहीं, राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना की रफ्तार जारी है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना के 1,009 मामले सामने आ गए हैं। एक शख्स की मौत भी हो गई है। कल दिल्ली में कोरोना के 601 मामले दर्ज किए गए थे। पिछले कई दिनों से लगातार दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। दिल्ली में संक्रमण दर 5.70% पहुंच गया है। 314 ठीक होकर वापस भी आए हैं। अब चिंता की बात ये है कि 10 फरवरी के बाद राजधानी में एक बार फिर मामले हजार पार हुए हैं। 10 फरवरी को 1104 कोरोना केस सामने आए थे।