कोरोना वायरस: देश में बीते 24 घंटों में आए 26 हजार से ज्यादा केस, 383 लोगों ने गंवाई जान
देश में कोविड 19 महामारी का कहर बरकरार है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,964 नए मामले सामने आए और 383 लोगों की मौत हुई। रिकवरी रेट की बात करें तो यह 97.77% है जो कि मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है।
सक्रिय मामले: 3,01,989 (186 दिनों में सबसे कम)
कुल रिकवरी: 3,27,83,741
मरने वालों की संख्या: 4,45,768
कुल टीकाकरण: 82,65,15,754
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 34,167 लोग ठीक हुए, जिससे के बाद ठीक होने वाले मरीजों की कुल तादाद की बात करें तो ये 3,27,83,741 हो गई है। साप्ताहिक पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 2.08 फीसदी है जो कि पिछले 89 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बनी हुई है। जबकि दैनिक पोजिटिविटी रेट की बात करें तो ये 1.69 फीसदी है जो कि पिछले 23 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है।
पिछले 24 घंटे में 75,57,529 टीकाकरण हुआ। अब तक कुल 82,65,15,754 वैक्सीनेशन हो चुका है।