26 January 2022
कोरोना वायरस: बीते दिन आए 2 लाख 85 हजार से ज्यादा नए मामले, 665 मरीजों ने तोड़ा दम
देश में कोविड-19 का कहर जारी है। बीते दिन नए मामलों में 11.7 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। पिछले 24 घंटे में 2,85,914 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, इसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 40,085,116 हो गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 665 मौत दर्ज की गई हैं, इसके साथ ही मृतकों की कुल संख्या 491,127 हो गई है।
देश में अब सक्रिय मामलों की संख्या 22,23,018 हो गई है। जबकि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2,99,073 लोग ठीक हुए हैं, अब तक 3,73,70,971 लोग कोरोना को हरा चुके हैं। देश में अभी रिकवरी रेत 93.23% है।
दैनिक संक्रमण दर 16.16 फीसदी और साप्ताहिक संक्रमण दर 17.33 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वैक्सीन की 59,50,731 डोज लगाई गई हैं। देश में अब तक 1,63,58,44,536 वैक्सीन खुराक लगाई जा चुकी हैं।
Advertisement