Advertisement
20 July 2021

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 30 हजार 93 नए केस और 374 मौतें, 125 दिनों बाद संक्रमण के सबसे कम मामले

पीटीआइ

देश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। लेकिन राहत की बात है कि आज 125 दिनों बाद देश में कोरोना वायरस के सबसे कम 30 हजार 93 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इस दौरान कोरोना के इलाजरत मरीजों की संख्या भी 117 दिनों बाद सबसे निचले स्तर पर आ गई है। देश में अब रिकवरी रेट बढ़कर 97.37 फीसदी हो गया है। वहीं, दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.68 फीसदी है। देश में कल 374 लोगों की मौत हुई है।कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी बढ़कर अब 97.37 फीसदी पर पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3 करोड़ 11 लाख 74 हजार 322 हो गई है। वहीं, 374 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4 लाख 14 हजार 482 हो गई है। देश में 45 हजार 254 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3 करोड़ 3 लाख 53 हजार 710 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4 लाख 6 हजार 130 है।

जानकारी के मुताबिक, आखिरी बार कोरोना के दैनिक केस 30000 से नीचे 16 मार्च को रहे थे। हालांकि, सोमवार को अक्सर कोरोना के मामलों में कमी इसलिए भी आती है क्योंकि वीकेंड पर कम जांच होती है। इससे पहले रविवार को भारत में कोरोना के 38 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज किए गए थे।

Advertisement

देशभर में जहां कोरोना के नए मामले घटते जा रहे हैं तो वहीं केरल एक बार फिर से संक्रमण का केंद्र बन गया है। यहां बीते एक हफ्ते से रोज दस हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले आ रहे हैं। कुछ इलाकों में संक्रमण दर 11 फीसदी से भी ज्यादा है, जो कि चिंता का विषय है। सोमवार को भी यहां कोरोना के 9 हजार 931 नए मामले आए। वहीं, अब टीकाकरण भी रफ्तार पकड़ने लगा है और अब तक कोरोना रोधी टीके की 41.18 करोड़ खुराकें लगाई जा चुकी हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, पिछले 24 घंटों, नए केस, 374 मौतें, India reports, new COVID19 cases, 374 deaths, last 24 hours
OUTLOOK 20 July, 2021
Advertisement