03 August 2021
कोरोना वायरस: भारत में नए मामलों में 24 प्रतिशत की कमी, पिछले 24 घंटे में 30,549 केस
भारत में कोविड 19 संक्रमण का कहर जारी है। लेकिन देश में पिछले 24 घंटों में नए मामलों में लगभग 24 फीसदी की कमी देखी गई है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 30,549 नए मामले आए, 38,887 रिकवरी हुईं और 422 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 3,17,26,507
सक्रिय मामले: 4,25,195
रिकवरी: 3,08,96,354
मौतें: 4,25,195
Advertisement
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 16,49,295 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 47,12,94,789 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं:
वहीं देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस की 61,09,587 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 47,85,44,114 हुआ।