कोरोना वायरस : 24 घंटों में 30 हजार के पार पहुंचे नए केस, 431 लोगों ने गंवाई जान
देश में कोरोना के नए मामले फिर 30 हजार के पार पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 हजार 570 नए मामले सामने आए, 38 हजार 303 लोग डिस्चार्ज हुए और 431 लोगों की मृत्यु हुई। इन आकड़ों में केरल से ही 17 हजार से ज्यादा मामले शामिल हैं।
केरल में अब भी कोरोना चिंताजनक स्थिति पर है यहां बीते दिन 17 हजार 681 नए मामले और 208 लोगों की मौतें सामने आई जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 44 लाख 24 हजार 46 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 22 हजार 987 पर पहुंच गई है।
देश में साप्ताहित पॉजिटिविटी रेट लगातार 83 दिनों से 3 दर के नीचे है और दैनिक पॉजिटिविटि दर 17 दिनों से 3 प्रतिशत से नीचे है। कोरोना से ठीक होने वालों की दर भी 97.64 फीसदी हो गई है।
कोरोना के अब तक के मामले-
कुल मामले: 3,33,47,325
कुल सक्रिय मामले: 3,42,923
कुल डिस्चार्ज: 3,25,60,474
कुल मृत्यु: 4,43,928
कुल वैक्सीनेशन: 76,57,17,137