Advertisement
22 April 2021

कोरोना का कहर: भारत में पहली बार एक दिन में दर्ज हुए तीन लाख से अधिक नए केस, पिछले 24 घंटे में 2104 की मौत

देश में कोविड 19 के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटे में सर्वाधिक 3,14,835 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,59,30,965 हुई। 2,104 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,84,657 हो गई है।

देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,91,428 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,34,54,880 है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 22,11,334 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 13,23,30,644 हुआ।

Advertisement

भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 27,27,05,103 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 16,51,711 सैंपल कल टेस्ट किए गए।


महाराष्ट्र में 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 67 हजार से अधिक नये मामले , 568 और मरीजों की मौत

देश में कोरोना महामारी से सबसे गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 67 हजार से अधिक नये मामले सामने आये तथा 568 और मरीजों की मौत हुयी जबकि चिंता की बात यह है कि सक्रिय मामले अब सात लाख के करीब पहुंच गये हैं।
राज्य में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गयी है। इस दौरान सक्रिय मामलों में 11,891 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बुधवार को बढ़ कर 6,95,747 तक पहुंच गयी जो पूरे देश में सर्वाधिक है।राज्य में इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 67,468 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख के पार 40,27,827 पहुंच गयी है। इससे पहले मंगलवार को 62,097 नये मामले सामने आये थे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 54,985 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 32,68,449 हो गयी है तथा सबसे अधिक 568 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 61,911 तक पहुंच गया।गौरतलब है कि महाराष्ट्र देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने के बाद कुल मामलों, सक्रिय मामलों, कुल स्वस्थ होने वालों और इस वायरस से होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है।

दिल्ली में कोरोना के 24000 नये मामले, 249 की मौत

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे के दौरान भी कोरोना वायरस के मामलों में भारी वृद्धि जारी रही और इस दौरान 24,000 से अधिक नये मामले सामने आये तथा 249 और मरीजों की मौत हुई जबकि सक्रिय मामले 8,600 से अधिक और बढ़कर 85,000 के पार पहुंच गये।
दिल्ली में बुधवार को सक्रिय मामले 8,477 और बढ़कर 85,364 पहुंच गये। राजधानी में नये मामलों की तुलना में स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामलों में यह वृद्धि दर्ज की गयी है।
दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से आज जारी बुलेटिन के अनुसार इस अवधि में 24,638 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 9,30,179 तक पहुंच गयी है जबकि 24,600 और मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोना मुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 8,31,928 हो गयी। राजधानी में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आज आंशिक रूप से बढ़ कर 89.43 फीसदी पर आ गयी।
इस दौरान 249 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 12,887 पर पहुंच गया। राजधानी में मृत्यु दर महज 1.39 फीसदी रह गयी है। मृतकों के मामले में देशभर में दिल्ली चौथे स्थान पर है।
राजधानी में पिछले 24 घंटों के दौरान 78,768 नमूनों का परीक्षण किया गया। इसके साथ ही अब तक हुई जाँच संख्या बढ़कर 2.72 करोड़ के पार पहुंच गयी है। प्रत्येक 10 लाख आबादी पर जाँच का औसत 8,67,578 है।
इस बीच राजधानी में निषिद्ध क्षेत्रों की संख्या बढ़ कर 19,624 पहुंच गयी है जो मंगलवार को 17,151 थी।

छत्तीसगढ़ में मिले 14519 नए संक्रमित मरीज,रिकार्ड 193 की मौत

छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटे में रिकार्ड 14519 नए संक्रमित मरीज मिले हैं,वहीं रिकार्ड 193 संक्रमितों की मौत हो गई।
     स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अऩुसार पिछले 24 घंटे में राज्य में 14519 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं उनमें सर्वाधिक 3081रायपुर के हैं।इसमें दुर्ग के 1659, राजनांदगांव के 885,बिलासपुर के 1260,बलौदा बाजार के 625,बेमेतरा के 300,महासमुन्द के 299,कोरबा के 699,कबीरधाम के 283,धमतरी के 315,सरगुजा के 657,जांजगीर के 661,रायगढ़ के 855,जशपुर के 315,गरियाबन्द के 368,कांकेर के 322,सूरजपुर के 222, मुंगेली के 287,कोरिया के 177 एवं बस्तर के 193 मरीज शामिल है।नए संक्रमित मरीजों की संख्या के मामले में रायपुर लगातार पहले स्थान पर बना हुआ हैं।
    इस दौरान सर्वाधिक 67 मौते रायपुर में,बिलासपुर में 32,दुर्ग में 16 एवं जांजगीर में 12 मौते हुई है।रायगढ़ में नौ,धमतरी में आठ,कोरबा में सात,कबीरधाम में छह,बेमेतरा एवं जशपुर में पांच-पांच,कोरिया में चार,बलौदा बाजार.गरियाबन्द एवं कांकेर में तीन-तीन मौते हुई है।इसके अलावा आज की विज्ञप्ति में धमतरी,राजनांदगांव,जांजगीर एवं रायपुर के चिकित्सा संस्थानों में पूर्व में हुई 10 मौतो का शामिल किया गया है।इन्हे मिलाकर मृतकों की संख्या 193 हो गई है।राज्य में इसके साथ ही कोरोना से होने वाली मौते बढ़कर 6467 हो गई है। 
   राज्य में इस दौरान अस्पतालों एवं होमआईसोलेशन से 16188 लोगो को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया।राज्य में इस समय कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 122751 है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के रिकॉर्ड 33214 नए मामले, 187 मरीजों ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश में बुधवार को कोरोना वायरस से एक दिन में अब तक सर्वाधिक 187 लोगों की मौत हो गई जबकि रिकॉर्ड 33,214 नये मामले सामने आये। लखनऊ में पिछले 24 घंटे में 5902, प्रयागराज में 1828 नए मामले सामने आए। अपर मुख्‍य सचिव स्‍वास्‍थ्‍य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 33,214 और लोग संक्रमित पाये गये जिससे अब कुल संक्रमितों का आंकड़ा 9,42,511 हो गया है। उन्होंने बताया कि 187 और मरीजों की मौत होने के साथ ही अब तक कुल 10,346 लोग इस वायरस से अपनी जान गंवा चुके हैं। यूपी में कोरोना के कुल एक्टिव केस 242265 हैं।

कर्नाटक में कोरोना के 23000 नये मामले, 116 की मौत

कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान भी कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप जारी रहा। इस दौरान कोरोना के 23,500 से अधिक नये मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामले पौने दो लाख की संख्या को पार कर चुका है।
राज्य में बुधवार को 23,558 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12.22 लाख से अधिक हो गयी है। लेकिन चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामले बढ़ कर 1.76 लाख के पार पहुंच गये।
कोरोना सक्रिय मामलों के मामले में कर्नाटक का उत्तर प्रदेश के बाद तीसरा स्थान है जबकि संक्रमण के मामले में कर्नाटक, केरल के बाद तीसरे स्थान पर ही है जबकि महाराष्ट्र पहले स्थान पर है। कोरोना वायरस के कारण हुई मौताें के मामले में कर्नाटक अब महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर आ गया है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 12,22,202 हो गयी है। इस दौरान 6,412 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 10,32,233 हो गयी है। इसी अवधि में 116 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 13,762 हो गया है।
नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में भारी कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राज्य में  सक्रिय मामले 17,030 और बढ़ कर अब 1,76,188 पहुंच गये हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में कर्नाटक पूरे देश में उत्तर प्रदेश के बाद तीसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र में हालांकि सक्रिय मामले बढ़कर 6.95 लाख के पार पहुंच गये हैं।

राजस्थान में कोरोना के 14 हजार 622 नये मामले, 62 लोगों की मौत

राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के 14 हजार 622 नये मामले सामने आने के साथ ही आज इसकी संख्या बढ़कर चार लाख 53 हजार चार सौ सात हो गयी वहीं 62 संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा बढ़कर तीन हजार 330 पहुंच गया है।
            चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक 3101 नये मामले राजधानी जयपुर में आये है जबकि जोधपुर में 1,523, कोटा में 1,121, उदयपुर में 1,101, अलवर में 915, भीलवाड़ा में 659, बीकानेर में 603 एवं सिरोही में 601 नये मामले सामने आये है।
      रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 96 हजार 366 हैं।
      रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में जोधपुर में 18, उदयपुर में आठ, जयपुर एवं कोटा में पांच-पांच, बीकानेर तथा  झालावाड़ में तीन-तीन, बाड़मेर एवं चित्तौड़गढ़ में दो-दो तथा अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, चुरू, डूंगरपुर, गंगानगर, जालोर, झुंझुनू, नागौर, पाली, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर एवं टोंक में एक-एक संक्रमितों की मौत हो गयी।

गुजरात में नये  मामले साढ़े 12 हज़ार  के पार, सक्रिय मामले 84 हज़ार से ऊपर, 125 और मरे

गुजरात में कोरोना की विस्फोटक स्थिति  के बीच पिछले 24 घंटे में इसके संक्रमण के रिकार्ड 12553 नये मामले सामने आए  है जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इस दौरान 125 और मौतें भी  दर्ज की गयी हैं।
    आज लगातार 22 वें  दिन नए मामलों का नया रिकार्ड  बना। सक्रिय मामले एक ही दिन में साढ़े सात हज़ार से अधिक  की उछाल के साथ 84 हज़ार के पार चले गए हैं। पिछले पांच    दिनो से  सक्रिय मामलों में रोज़ छह हज़ार  अथवा इससे अधिक की वृद्धि हो रही है। गत 31 मार्च से लगातार तेज़ी का दौर शुरू है। कल 12206 नए मामले और 121 मौतें दर्ज की गयी थीं। अहमदाबाद और सूरत सबसे बुरी तरह प्रभावित हैं।
           आज 23 मौतें  अहमदाबाद, 29 सूरत, 12 राजकोट, 12 वडोदरा, आठ जामनगर, छह भावनगर और तीन गांधीनगर में हुई। अहमदाबाद,  सूरत, वडोदरा और राजकोट जिलों में क्रमशः 4906 (केवल महानगर में 4821),2340 (केवल महानगर में 1849), 731(केवल महानगर में 475) और 516 (केवल महानगर में 397) नये  मामले सामने आए हैं। जामनगर शहर में 397 और ग्रामीण क्षेत्रों में 202 और महेसाणा ज़िले में कुल मिलाकर 495, पाटन 145, बनासकांठा में 227, भरूच 206 और भावनगर ज़िले में 260 (महानगर में 149,  गांधीनगर 281 (महानगर में 171) कच्छ में 200 नए मामले सामने आए। अब तक राज्य में कुल 5740 मौतें दर्ज की गयी  हैं। कुल मिलाकर चार लाख 36 हज़ार से अधिक मामले अब तक सामने आ चुके हैं।

         राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आधिकारिक आंकडों के  अनुसार पिछले 24 घंटे में 4802 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली। है।  सक्रिय मामलों की संख्या और बढ़ कर 84126 हो गयी है जिनमे 361 लोग जीवन  रक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं।
      राज्य सरकार ने एक अप्रैल  से किसी भी राज्य से आने-जाने वालों के लिए आरटी पीसीआर जांच की नेगेटिव  रिपोर्ट लाना अनिवार्य कर दिया है। बाहरी राज्यों से आने वाले हर यात्री की  सघन स्क्रीनिंग की जा रही है।  जांच रिपोर्ट नहीं लाने वाले से 800 रुपए  का शुल्क लेकर हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और अन्य स्थानों पर  उनकी जांच की जा रही है और पॉज़िटिव आने पर उन्हें संस्थागत क्वॉरंटीन में  रखा जा रहा है।
       राज्य में पार्क और स्कूल आदि पहले से ही बंद हैं  और आठों महानगरों अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, वडोदरा, जामनगर, भावनगर,  गांधीनगर और जूनागढ़ समेत 20 शहरों में रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक  रात्रि कर्फ़्यू है। राज्य सरकार ने कई अन्य क़दमों की भी घोषणा की है। अब  तक राज्य में कुल 16 लाख 22    हज़ार से अधिक लोगों को कोरोना के टीके की दोनो  खुराक दी जा चुकी है। आज मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने भी टीके की पहली खुराक ली।
         राज्य में कुछ सप्ताह पहले हुए स्थानीय चुनावों  के दौरान जुटी भीड़ और अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी  स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैचों को भी कोरोना के तेज़ी से पांव फैलाने के  लिए ज़िम्मेदार माना जा रहा है। राज्य सरकार ने गुजरात बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं बोर्ड की अगले माह होने वाली परीक्षाएं पहले ही  स्थगित कर दी हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: भारत में कोविड 19, कोविड 19, कोरोनावायरस, कोरोना का कहर, covid 19, covid 19 india, Coronavirus, Corona havoc in India
OUTLOOK 22 April, 2021
Advertisement