कोविड के मामलों में भारी उछाल, बीते दिन आए तीन लाख से ज्यादा केस, पॉजिटिविटी रेट भी बढ़ा
भारत में कोरोना वायरस के मामलों में फिर एक बार भारी उछाल देखने को मिला है। देशभर में कोरोना के नए केस का आंकड़ा तीन लाख के स्तर को पार कर गया है। गुरुवार को पिछले 24 घंटों के दौरान देशभर में 3,17,532 नए कोविड-19 मामले दर्ज किए गए। वहीं पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 16 फीसदी से ऊपर निकल गई है। इसके साथ ही वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी बढ़कर 9 हजार के पार चले गए हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,17,532 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 491 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई और 2,23,990 लोग डिस्चार्ज हुए।
कुल सक्रिय मामले: 19,24,051
कुल पॉजिटिविटी दर: 16.41%
अब तक देश में ओमिक्रोन के कुल 9,287 मामले दर्ज़ किए गए हैं।
19 जनवरी तक देश में 70,93,56,830 कोविड सैंपल की जांच की गई है। इनमें से 19,35,180 सैंपल की जांच देश में कल की गई थी।