Advertisement
22 January 2022

कोरोना की बेकाबू रफ्तार, 24 घंटे में 3.37 लाख केस, 488 मौतें, ओमिक्रॉन के केस 10 हजार पार

देशभर में पिछले तीन दिनों से कोरोना वायरस के दैनिक मामले 3 लाख से ज्‍यादा आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 3,37,704 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि कल यानी शुक्रवार के मुकाबले कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गई है। शुक्रवार को कोरोना के 3,47,254 मामले दर्ज किए गए थे। साथ ही, देश में ओमिक्रॉन के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। देश में ओमिक्रॉन के कुल मामले 10,050 हो गए हैं। कल के मुकाबले ओमिक्रॉन के मामलों में 3.69 फीसद की बढोतरी दर्ज की गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 3,37,704 नए मामले आए और 2,42,676 रिकवरी हुईं और 488 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

सक्रिय मामले: 21,13,365

Advertisement

कुल रिकवरी: 3,63,01,482

कुल मौतें: 4,88,884

कुल वैक्सीनेशन: 1,61,16,60,078

ओमिक्रोन के कुल मामले: 10,050

बता दें कि देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर के बीच कोविड-19 के नए मामलों में प्रतिदिन तेजी देखी जा रही है। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोविड-19 के 3,47,254 नए केस दर्ज किए गए। वहीं, शुक्रवार को 703 मरीजों की संक्रमण की वजह से जान गई है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, Covid19, India reports, new COVID cases, 488 deaths, 242676 recoveries, last 24 hours
OUTLOOK 22 January, 2022
Advertisement