कोरोना: देश में नए मामलों में गिरावट जारी, बीते दिन मिले 3614 मरीज, एक्टिव केस 40 हजार के करीब
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 3614 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केस 40 हजार के करीब है। भारत में वर्तमान में एक्टिव केस 40559 है। बीते दिन 89 लोगों ने जान गंवाई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,29,87,875 हो गई है। इनमें से 5,15,803 लोगों की मौत हुई है।
कोरोना वायरस के संक्रमण को हराकर ठीक होने वालों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 5,185 मरीज ठीक हुए। इसी के साथ महामारी को हराकर ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 4,24,31,513 हो गई है। देश की रिकवरी रेट 98.70 प्रतिशत है।
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड19 के 3,614 नए मामले आए, 5,185 लोग डिस्चार्ज हुए और 89 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
कुल मामले: 4,29,87,875
सक्रिय मामले: 40,559
कुल रिकवरी: 4,24,31,513
कुल मौतें: 5,15,803
कुल वैक्सीनेशन: 1,79,91,57,486
कोरोना टेस्ट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में देशभर में 8,21,122 टेस्ट किए गए हैं। अब तक देश में लगभग 77.77 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
वैक्सीनेशन अभियान की बात करें तो देश में अब तक वैक्सीन की 1,79,91,57,486 खुराकें लगाई जा चुकी हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते दिन 18,18,511 खुराकें लगाई गईं। देश में 15 साल से अधिक उम्र के लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है।