Advertisement
05 July 2021

कोरोना वायरस: पिछले 24 घंटों में 39 हजार नए मामले, 723 मरीजों की मौत

file photo

देश में कोविड-19 के नए मामलों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों में 39,796 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 723 मरीजों की मौत हो गई। वहीं 42,352 लोग ठीक हो चुके है जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,82,071 हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आकड़ों के अनुसार देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले कुल मामलों के 1.58% हैं। दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.61% और रिकवरी रेट 97.11% है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 14,81,583 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 35,28,92,046 हुआ।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 15,22,504 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 41,97,77,457 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Advertisement

कोरोना के कुल आंकड़े - 

कुल मामले : 3,05,85,229
कुल डिस्चार्ज : 2,97,00,430
सक्रिय मामले : 4,82,071
मरने वालों की संख्या : 4,02,728
कुल टीकाकरण : 35,28,92,046

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना अपडेट, कोरोना वायरस, कोरोना संक्रमण, देश में कोरोना, कोरोना के आंकड़े, corona update, corona virus, corona infection, corona in the country, corona figures
OUTLOOK 05 July, 2021
Advertisement