Advertisement
22 July 2021

देश में कोरोना: पिछले 24 घंटों में 41,383 नए मामले, 507 ने गंवाई जान

file photo

देश में एक बार फिर कोरोना मामलों की संख्या बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटों में 41,383 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,57,720 हुई। 507 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 4,18,987 हो गई है। 38,652 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,04,29,339 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,09,394 है।

देश में फिलहाल केरल चिंता का विषय बना हुआ है। यहां कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते दिन में यहां 17,481 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह पिछले डेढ़ महीने में एक दिन में मिलने वाले संक्रमितों का सबसे बड़ा आंकड़ा है।

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 22,77,679 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का कुल आंकड़ा 41,78,51,151 हुआ।

Advertisement

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 17,18,439 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 45,09,11,712 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कोरोना वायरस, कोरोना अपडेट, कोरोना संक्रमण, कोविड 19, कोरोना से मौत, कोविड के आंकडे़, corona virus, corona update, corona infection, covid 19, death from corona, covid figures
OUTLOOK 22 July, 2021
Advertisement