Advertisement
01 September 2021

कोरोना का संकट बरकरार: देश में फिर 40 हजार से ज्यादा नए मामले, 24 घंटे में 460 की मौत

पीटीआई फाइल फोटो

देशभर में एक दिन में फिर 40 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आए हैं। एक दिन पहले यानी मंगलवार को देश में 30,941 कोरोना मामले दर्ज किए गए थे। आज बुधवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 41,965 नए कोरोना केस आए और 460 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। वहीं 24 घंटे में 33,964 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

इससे पहले देश में लगातार पांच दिन 40 हजार से ज्यादा कोरोना मामले दर्ज हुए थे। बुधवार को 46164, गुरुवार को 44658, शुक्रवार को 46759, शनिवार को 45083 और सोमवार को 42909 कोरोना मामले आए थे। भारत में कोरोना संक्रमण बढ़ने का मुख्य कारण केरल को देखा जा रहा है। केरल में बीते दिन कोविड के 30,203 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 40 लाख 57 हजार 233 हो गई जबकि 115 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,788 पर पहुंच गई।

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 28 लाख 10 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 39 हजार 20 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 19 लाख 93 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। कुल 3 लाख 78 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

Advertisement

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 28 लाख 10 हजार 845

कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 19 लाख 93 हजार 644

कुल एक्टिव केस- तीन लाख 78 हजार 181

कुल मौत- चार लाख 39 हजार 20

कुल टीकाकरण- 65 करोड़ 41 लाख 13 हजार डोज दी गई

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर नया रिकॉर्ड बना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 31 अगस्त तक देशभर में 65 करोड़ 41 लाख 13 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन रिकॉर्ड 1.33 करोड़ टीके लगाए गए। वहीं, भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 31 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 16.06 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India, 41965, COVID19, 460 deaths, last 24 hours, coronaupdate
OUTLOOK 01 September, 2021
Advertisement