Advertisement
09 September 2021

देश में फिर बढ़े कोरोना संक्रमण के मामले, 70 फीसदी केस सिर्फ केरल में दर्ज

पीटीआइ

देशभर में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ गए हैं। 70 फीसदी से ज्यादा मामले केरल में दर्ज किए जा रहे हैं। आज गुरुवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 43,263 नए कोरोना केस आए। इससे एक दिन पहले 37,875 केस आए थे। वहीं, पिछले 24 घंटे 338 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। 40,567 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

केरल में बुधवार को कोविड के 30,196 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही केरल में कोरोना वायरस से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 42 लाख 83 हजार 494 हो गई जबकि 181 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 22,001 पर पहुंच गई। राज्य में लगातार पांच दिनों तक दैनिक नए मामलों की संख्या 30 हजार से कम रहने के बाद बुधवार को एक बार फिर वह 30 हजार के आंकड़े को पार कर गई।

वहीं, महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 4174 नए मामले सामने आए और 65 लोगों की मौत हो गई, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 लाख 97 हजार 872 हो गई। राज्य में मृतकों की संख्या 1 लाख 37 हजार 962 हो गई है।

Advertisement

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 31 लाख 39 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 41 हजार 749 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 23 लाख 4 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख से कम है। कुल 3 लाख 93 हजार 614 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 31 लाख 39 हजार 981

कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 23 लाख 4 हजार 618

कुल एक्टिव केस- तीन लाख 93 हजार 614

कुल मौत- चार लाख 41 हजार 749

कुल टीकाकरण- 71 करोड़ 65 लाख 97 हजार डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 8 सितंबर तक देशभर में 71 करोड़ 65 लाख 97 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 86.91 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 53.68 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, covid19, corona updaes india, kerala
OUTLOOK 09 September, 2021
Advertisement