Advertisement
27 August 2021

कोरोना की तीसरी लहर दे रही है दस्तक? फिर नए केस 40 हजार के पार, एक्टिव मामले भी तेजी से बढ़े

पीटीआइ

देशभर में कोरोना संक्रमण संकट अब फिर से बढ़ने लगा है। कोरोना की दूसरी लहर से लंबे समय से राहत जैसी स्थिति थी, लेकिन एक बार फिर से आफत बढ़ती दिख रही है। महज एक दिन में फिर से 40 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 44,658 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही एक्टिव मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती हुई 3,44,899 हो गई है। शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया है। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 44,658 नए कोरोना केस आए और 496 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई।

बता दें कि इससे पहले दिन 46,164 कोरोना मामले आए थे। वहीं, 24 घंटे में 32,988 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं यानी कि कल 11,174 एक्टिव केस बढ़ गए। देशभर में कोरोना मामले बढ़ने का मुख्य कारण केरल है। बीते दिन केरल में सबसे ज्यादा 30,007 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर प्रदेश में 39.13 लाख हो गई जबकि 162 मरीजों की मौत के बाद मृतकों की तादाद 20,134 पर पहुंच गई। प्रदेश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के नए मामलों की संख्या 30 हजार से अधिक रही है।

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 26 लाख 3 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 36 हजार 861 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये है कि अबतक 3 करोड़ 18 लाख 21 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या तीन लाख से ज्यादा है। कुल 3 लाख 44 हजार लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

Advertisement

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 26 लाख 3 हजार 188

कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 18 लाख 21 हजार 428

कुल एक्टिव केस- तीन लाख 44 हजार 899

कुल मौत- चार लाख 36 हजार 861

कुल टीकाकरण- 61 करोड़ 22 लाख 8 हजार डोज दी गई

61 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी गई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 26 अगस्त तक देशभर में 61 करोड़ 22 लाख 8 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं. बीते दिन 79.48 लाख टीके लगाए गए. वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 51 करोड़ 49 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन करीब 18.24 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India reports, 44658 new COVID19 cases, 32988 recoveries, 496 deaths, last 24 hrs, Health Ministry.
OUTLOOK 27 August, 2021
Advertisement