Advertisement
03 September 2021

नहीं थम रहा कोरोना का कहर: लगातार तीसरे दिन 40 हजार से ज्यादा नए केस, 366 लोगों की मौत

देश में अब रोजाना ही करीब 45 हजार नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। आज यानी शुक्रवार सुबह स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से ताजा आंकड़ा जारी किया गया। मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 45,352 नए कोरोना केस आए। इससे एक दिन पहले 47,092 मामले आए थे। वहीं पिछले 24 घंटे 366 कोरोना संक्रमितों की जान चली गई। साथ ही,  34,791 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं।

देश में अब रिकवरी से ज्यादा नए कोरोना केस आ रहे हैं, जिस वजह से एक्टिव केस बढ़ रहे हैं। कोरोना एक्टिव केस की संख्या बढ़कर अब चार लाख के करीब पहुंच गई है। इस मामले में भारत अब सातवें स्थान पर आ गया है।

कोरोना महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक कुल तीन करोड़ 29 लाख 3 हजार लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें से 4 लाख 39 हजार 895 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि अबतक 3 करोड़ 20 लाख 63 हजार लोग ठीक भी हुए हैं। देश में कोरोना एक्टिव केस की संख्या चार लाख तक पहुंच गई है। कुल 3 लाख 99 हजार 778 लोग अभी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, जिनका इलाज चल रहा है।

Advertisement

कोरोना के कुल मामले- तीन करोड़ 29 लाख 3 हजार 289

कुल डिस्चार्ज- तीन करोड़ 20 लाख 63 हजार 616

कुल एक्टिव केस- तीन लाख 99 हजार 778

कुल मौत- चार लाख 39 हजार 895

कुल टीकाकरण- 67 करोड़ 9 लाख 59 हजार डोज दी गई

देश में सबसे ज्यादा कोरोना मामले केरल से आ रहे हैं। केरल में बीते दिन कोविड के 32,097 नए मामले सामने आने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 41 लाख 22 हजार 133 हो गई जबकि 188 और मरीजों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 21,149 पर पहुंच गई।  

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया, 2 सितंबर तक देशभर में 67 करोड़ 9 लाख 59 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। बीते दिन 74.84 लाख टीके लगाए गए। वहीं भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार, अबतक 52 करोड़ 65 लाख कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 16.66 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: India reports, 45352 new COVID cases, 34791 recoveries, 366 deaths, last 24 hours
OUTLOOK 03 September, 2021
Advertisement