कोरोना वायरस: नए मामलों में फिर बढ़ोतरी, 24 घंटों में 45,894 संक्रमित, 817 ने गंवाई जान
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच आज कोविड-19 के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पिछले 24 घंटों में 45,892 नए मामले सामने आएं हैं और 817 नई मौतें हुई हैं। वहीं बुधवार को कोरोना के 43,733 मामले दर्ज किए थे। कल की तुलना में आज नए मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है। इस दौरान 44,291 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,60,704 हो गई है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 7 जुलाई 2021 तक देश में कोविड-19 के लिए कुल 42,52,25,897 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं। कल 18,93,800 सैंपल्स टेस्ट किए गए।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,81,671 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 36,48,47,549 हुआ।
कोरोना के कुल आंकड़े-
कुल मामले : 3,07,09,557
कुल डिस्चार्ज : 2,98,43,825
सक्रिय मामले : 4,60,704
मरने वालों की संख्या : 4,05,028"
कुल टीकाकरण : 36,48,47,549