कोरोना वायरस: 82 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले, पिछले 24 घंटों में 50,848 पॉजिटिव, 1,358 लोगों की मौत
देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम होते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में 50,848 कोरोना पॉजिटिव पाए गए, 1,358 लोगों की मौत हो गई। वहीं 68,817 मरीज ठीक हुए हैं। जिसके बाद देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,43,194 हो गई।
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 54,24,374 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29,46,39,511 हुआ।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 19,01,056 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 39,59,73,198 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 82 दिनों में सबसे कम हैं। रिकवरी रेट बढ़कर 96.56% हो गया है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 2.67% है।
कोरोना के कुल आंकड़े-
कुल मामले: 3,00,28,709
कुल डिस्चार्ज: 2,89,94,855
मरने वालों की संख्या: 3,90,660
सक्रिय मामले: 6,43,194
इन राज्यों में हजार के पार नए मामले-
एक ओर कोरोना के मामलों में लगातार गिरावत है दूसरी ओर इन 9 राज्यों में अब भी रोजाना मामले 1 हजार से ज्यादा आ रहे हैं। इनमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तेलंगाना और असम शामिल हैं।
-महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 8,470 लोग संक्रमित पाए गए। 9,043 लोग ठीक हुए औऱ 482 लोगों की मौत हो गई।
-कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,709 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 8,111 लोग डिस्चार्ज हुए और 139 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
-तमिलनाडु में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 6,895 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 13,156 लोग डिस्चार्ज हुए और 194 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
-कर्नाटक में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,709 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 8,111 लोग डिस्चार्ज हुए और 139 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
-तेलंगाना में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,175 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 1,771 लोग डिस्चार्ज हुए और 10 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई।
-ओडिशा में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के 2957 नये मामले सामने आये और 38 संक्रमितों की मौत हो गई।