Advertisement
05 March 2022

देश में बीते दिन कोरोना संक्रमण के 5,921 नए मामले आए सामने, 289 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना वायरस के मामलों में आज मामूली गिरावट दर्ज की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 5 हजार 921 नए केस सामने आए हैं और 289 लोगों की मौत हो गई। इससे पहले शुक्रवार को 6 हजार 396 मामले और 201 मौतें दर्ज की गई थीं यानी कल की तुलना में आज मामले घटे हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, कल देश में 13 हजार 450 लोग ठीक हुए, जिसके बाद अब एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 63 हजार 878 हो गई है। वहीं, इस महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5 लाख 14 हजार 878 हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक 4 करोड़ 23 लाख 78 हजार 731 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड के 5,921 नए मामले आए, 11,651 रिकवरी और 289 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

Advertisement

कुल मामले: 4,29,57,477

सक्रिय मामले: 63,878

कुल रिकवरी: 4,23,78,721

कुल मौतें: 5,14,878

कुल वैक्सीनेशन: 1,78,55,66,940

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोरोना वायरस रोधी टीकों की करीब 178 करोड़ से खुराक दी जा चुकी हैं। कल 24 लाख 62 हजार 5622 डोज़ दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 178 करोड़ 55 लाख 66 हजार 940 डोज़ दी जा चुकी हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 साल से ज्यादा आयु वाले अन्य बीमारियों से ग्रस्त लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा (2,05,07,232) एहतियाती टीके लगाए गए हैं। देश में कोविड रोधी टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 से शुरू हुआ और पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया। वहीं, कोरोना योद्धाओं के लिए टीकाकरण अभियान दो फरवरी से शुरू हुआ था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, Covid19, Corona in India, Corona Updates in india
OUTLOOK 05 March, 2022
Advertisement