Advertisement
18 October 2020

देश में कोरोना संक्रमितों का आकंड़ा 75 लाख के करीब पहुंचा, 24 घंटों में 61 हजार 871 नए मामले

देश में पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में कमी आई है।  देश में पिछले 24 घंटों में कोविड19 के 61, 871 नए मामले सामने आए हैं जबकि 1033 लोगों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 75 लाख के करीब हो गई है। जबकि एक दिन पहले 24 घंटों में कुल 62,212 नए मामले सामने आए थे और 837 लोगों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 61,871  नए मामले सामने आए और1033 मौतें हुईं। देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 74,94,552 है जिसमें 7,83,311 सक्रिय मामले, 65,97,210 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 1,14,031 मौतें शामिल हैं।


पिछले 24 घंटों में जिन 5 प्रदेशों में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज सामने आए हैं उनमें महाराष्ट्र (10,259), केरल (9016), कर्नाटक (7184), तमिलनाडु (4295) और पश्चिम बंगाल (3865) शामिल हैं। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। वहां 463 लोगों को कोरोना से पिछले 24 घंटों में मौत हो चुकी है। ऐसे ही उत्तराखंड में 95, कर्नाटक में 71, पश्चिम बंगाल में 61 औक तमिलनाडु में 57 लोगों की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है।

Advertisement


अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: coronavirus Total cases, covid19, Coronavirus, भारत में कोरोना वायरस, कोविड 19
OUTLOOK 18 October, 2020
Advertisement