हर दिन बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप, 24 घंटे में आए 81 हजार से ज्यादा मामले, 469 लोगों की मौत
कोरोना वायरस का प्रकोप हर रोज बढ़ता जा रहा है। अब भारत में पिछले 24 घण्टों में 81 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। जबकि 469 मरीजों की मौत दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 81,466 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,23,03,131 हुई। 469 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,63,396 हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 6,14,696 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,15,25,039 है।
वहीं देश में कुल 6,87,89,138 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
इस बीच दिल्लीमें केंद्रीय कैबिनेट सचिव आज उन 11 राज्यों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे जहां कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी हो रही है।
बता दें कि वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में 43,183 नए कोरोना केस सामने आए। वहीं 249 लोगों की मौत हो गई। मुंबई में आज 8646 नए केस मिले और 18 लोगों की जान चली गई।. कंटेंटमेंट जोन की संख्या बढ़कर 80 हो गई है। कुल 650 बिल्डिंग को सील किया गया है। मुंबई और गुजरात में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए रेलवे ने अहमदाबाद से मुंबई सेंट्रल के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस को 2 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रद्द कर दिया है।
जबकि दिल्ली में कोरोना के 2790 नए केस मिले और 9 लोगों की मौत हुई। दिल्ली में अब 10 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। कोरोना के कम केस 10498 हैं। दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने कहा है कि किसी भी कक्षा के छात्रों को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए अगले आदेश तक शारीरिक रूप से स्कूल में नहीं बुलाया जाना चाहिए। बता दें कि दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ में भी कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान 4617 नए लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिसके बाद प्रदेश में वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़ कर 3,53,804 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी । राज्य में बृहस्पतिवार को 57 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 950 लोगों ने गृह पृथक-वास पूरा किया है । राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 34 मरीजों की मौत हुई है। इनमें से 24 घंटे के दौरान 25 लोगों की तथा पिछले दिनों नौ लोगों की मौत हुई है।