04 December 2021
कोविड-19 : 'ओमिक्रोन' से खतरे के बीच बढ़ी चिंता, बीते दिन सामने आए 8 हजार 603 नए केस, 415 की मौत
देश में कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे के बीच अब भी नए मामले जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते दिन कोरोना वायरस के 8 हजार 603 नए मरीज मिले, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 46 लाख 24 हजार 360 हो गई। वहीं सक्रिय मामले घटकर 99 हजार 974 हो गए हैं।
ताजें आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को 415 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर 4 लाख 70 हजार 530 हो गई।
बीमारी से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 3 करोड़ 40 लाख 53 हजार 856 हो गई, जबकि मृत्यु दर 1.36 प्रतिशत दर्ज की गई।
Advertisement
दैनिक सकारात्मकता दर 0.69 प्रतिशत दर्ज की गई थी जो पिछले 61 दिनों से यह 2 फीसदी से भी कम है।
साप्ताहिक सकारात्मकता दर भी 0.81 प्रतिशत दर्ज की गई। मंत्रालय के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले 20 दिनों से यह 1 फीसदी से नीचे है।