Advertisement
24 November 2021

कोरोना वायरस: बीते दिन आए 9,283 नए मामले, 437 ने गंवाई जान, 537 दिन में सबसे कम एक्टिव केस

पीटीआइ

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 9,283 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,45,35,763 हो गई है। वहीं, इस महामारी के कारण इस दौरान 437 लोगों की मौत हुई है, जिससे कुल मौतों का आंकड़ा 4,66,584 पहुंच गया है। इस बीच, 10,949 मरीजों के ठीक होने के साथ ही अस्पतालों में उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,11,481 हो गई है, जो कि पिछले 537 दिनों में सबसे कम है।

देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1.1 लाख हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 0.32 प्रतिशत है। यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.33 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सर्वाधिक है। देश में अब तक 3,39,57,698 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं।

राष्ट्रव्यापी टीकाकरण मुहिम के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 118.44 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी।

Advertisement

वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, इस साल चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Covid19, Corona Virus, India reports, 9283 new cases, 10949 recoveries, 437 deaths, Health Ministry.
OUTLOOK 24 November, 2021
Advertisement