Advertisement
22 August 2022

कोरोना से राहत: देश में पिछले 24 घंटे में 10 हजार से कम नए मामले, 36 मरीजों की हुई मौत

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। हालांकि आज यानी सोमवार को कोविड के नए मामलों को लेकर थोड़ी राहत की खबर सामने आई है। काफी दिनों के बाद एक दिन में कोरोना वायरस के 10 हजार से कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटों में कोविड के 9,531 नए मामले दर्ज किए गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सोमवार को साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 9,531 नए मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना से 36 मरीजों की मौत हो गई है। जिसमें में से 10 मौत अकेले केरल से हुई है। देश में कोरोना रिकवरी रेट 98.59 प्रतिशत तक पहुंच गई है।

आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.22 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.59 प्रतिशत है। संक्रमण की दैनिक दर 4.15 प्रतिशत दर्ज की गयी और साप्ताहिक संक्रमण दर 3.59 प्रतिशत रही।

Advertisement

मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का पता लगाने के लिए 2,29,546 नमूनों की जांच की गयी। इसी के साथ ही अब तक जांच किए गए कुल नमूनों की संख्या 88.27 करोड़ हो गयी है। इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,37,23,944 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है। देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 210.02 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है।

गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे।

देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे।    

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Corona Virus, Covid 19, Corona Virus in India, Corona Virus Updates, Covid is not Over
OUTLOOK 22 August, 2022
Advertisement