Advertisement
06 October 2020

देश में कोरोना के मामले 66 लाख के पार, एक दिन में 61,267 नए मामले, मौतों का आंकड़ा एक लाख के पार

पीटीआइ

देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में 61,267 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 66 लाख 85 हजार का आंकड़ा पार कर चुका है। वहीं, 24 घंटे में 884 लोगों की जान चली गई है।  

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 61,267 नए मामले सामने आए और 884 मौतें हुईं। देश में कोविड-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 66,85,083 है जिसमें 9,19,023 सक्रिय मामले, 56,62,491 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले और 1,03,569 मौतें शामिल हैं।

सोमवार को सामने आए  74,442 नए मामले

Advertisement

भारत में सोमवार को कोविड-19 के 74,442 नए मामले सामने आए हैं और 903 मौतें हुई हैं। कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 66,23,816 हो गई है जिसमें 9,34,427 सक्रिय मामले, 55,86,704 / ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट मामले और 1,02,685 मौतें शामिल हैं।

8 करोड़ 10 लाख से ज्यादा सैंपल टेस्ट

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के मुताबिक, सोमवार (05 अक्टूबर) तक कोविड-19 के   8,10,71,797 सैंपल टेस्ट किए गए। इनमें से 10,89,403 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया था। पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है। कोरोना वायरस के 54% मामले 18 साल से 44 साल की उम्र के लोगों को हैं लेकिन कोरोना वायरस से होने वाली 51% मौतें 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों में हुईं हैं।

मृत्यु दर और सक्रिय मामलों में गिरावट

बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। मृत्यु दर गिरकर 1.64% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 21% हो गई है। इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 78% हो गई है। भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में

देश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं। महाराष्ट्र में दो लाख से ज्यादा संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इसके बाद दूसरे नंबर पर तमिलनाडु, तीसरे नंबर पर दिल्ली, चौथे नंबर पर गुजरात और पांचवे नंबर पर पश्चिम बंगाल है। इन पांच राज्यों में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

कोरोना प्रभावित देशों की सूची में भारत दूसरे स्थान पर

बता दें दुनिया भर में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में भारत दूसरे स्थान पर है। इस सूची में 76 लाख 79 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, भारत (66 लाख 85 हजार) दूसरे और ब्राजील 49 लाख 40 हजार से ज्यादा मामलों के साथ तीसरे स्थान पर है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: देश, कोरोना मामले, 66 लाख पार, एक दिन, 61267 नए मामले, मौतों का आंकड़ा, एक लाख पार, India reports, 61267 new COVID-19 cases, 884 deaths, last 24 hours.
OUTLOOK 06 October, 2020
Advertisement