कोरोना वायरस : बीते दिन सामने आए 16,764 नए मामले , 220 लोगों ने गंवाई जान
देश में कोरोना वायरस के नए मामले रफ्तार पकड़ चुके हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 16,764 नए मामले आए, 7,585 रिकवरी हुईं और 220 लोगों की कोरोना से मौत हुई।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 12,50,837 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 67,78,78,255 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
ये भी पढ़ें - देश में ओमिक्रोन के मामले 1200 के पार, मुंबई-दिल्ली में वायरस की रफ्तार तेज
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामले बढ़कर 91,361 हो गए हैं, जिसमें कुल संक्रमण का 0.26 प्रतिशत शामिल है, कोविड-19 की रिकवरी रेट 98.36 प्रतिशत तक पहुंच गया है। 24 घंटे की अवधि में सक्रिय मामलों के केसलोएड में 8,959 की वृद्धि दर्ज की गई है।
कोरोना के कुल आंकड़े-
कुल मामले: 3,48,38,804
सक्रिय मामले: 91,361
कुल रिकवरी: 3,42,66,363
कुल मौतें: 4,81,080
कुल वैक्सीनेशन: 1,44,54,16,714