Advertisement
27 August 2020

देश में 24 घंटे में कोविड-19 के रिकॉर्ड 75,760 मामले दर्ज, कुल संक्रमितों की संख्या 33 लाख के पार; 60,472 ने गंवाई जान

PTI

देश में एक दिन में कोरोना के एक बार फिर रिकॉर्ड मामले दर्ज किए गए हैं। गुरुवार को पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 75,760 मामले दर्ज किए गए हैं। जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 33 लाख से अधिक हो गया है। नए संक्रमितों की संख्या दर्ज किए जाने के बाद कुल कोरोना वायरस के 33,10,234 मामले हो गए हैं। 24 घंटे में 1,023 मौतें होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 60,472 हो गई है।

हालांकि, कुल मामलों में से 25,23,771 लोग अब तक स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी बढ़कर 76.24 प्रतिशत पहुंच गया है। जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर घटकर 1.83 प्रतिशत आ गई है। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 7,25,991 एक्टिव मामले हैं। देश में 7 अगस्त को कोरोना के 20 लाख से अधिक मामले दर्ज किए गए थे जो 23 अगस्त को बढ़कर 30 लाख हो गया।

इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) के मुताबिक बुधवार को 9,24,998 सैंपल लिए गए। जिसके बाद अब तक कुल 3,85,76,510 सैंपलों की जांच हो चुकी है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Covid-19, कोरोना वायरस, Coronavirus, India, New Cases
OUTLOOK 27 August, 2020
Advertisement