Advertisement
03 January 2021

नए कोरोना स्ट्रेन पर भारत की बड़ी सफलता, आइसोलेट करने वाला बना पहला देश

भारत ने ब्रिटेन में पाए गए कोरोना के नए स्ट्रेन पर बड़ी कामयाबी हासिल की है। यह विश्व का अकेला देश बन गया है जहां इन नए स्ट्रेन को अलग करने में सफलता मिली है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

आईसीएमआर ने ट्वीट कर कहा कि ब्रिटेन में सामने आए कोरोना वायरस के नए प्रकार (स्ट्रेन) का भारत ने सफलतापूर्वक ‘कल्चर’ किया है। ‘कल्चर’ एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसके तहत कोशिकाओं को नियंत्रित परिस्थितियों के तहत उगाया जाता है और सामान्य तौर पर उनके प्राकृतिक वातावरण के बाहर ऐसा किया जाता है।

आईसीएमआर ने एक ट्वीट में दावा किया कि किसी भी देश ने ब्रिटेन में पाए गए सार्स-कोव-2 के नए प्रकार को अब तक सफलतापूर्वक पृथक या ‘कल्चर’ नहीं किया है। आईसीएमआर ने कहा कि वायरस के ब्रिटेन में सामने आए नए वैरिएंट को सभी स्वरूपों के साथ राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (एनआईवी) में अब सफलतापूर्वक पृथक यानी अलग और कल्चर कर दिया गया है। इसके लिए नमूने ब्रिटेन से लौटे लोगों से एकत्र किए गए थे।

Advertisement

गौरतलब है कि ब्रिटेन ने हाल ही में ऐलान किया था कि वहां लोगों में वायरस का एक नया प्रकार पाया गया है, जो 70 फीसदी तक अधिक संक्रामक है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था कि सार्स-कोव-2 के इस नए ‘स्ट्रेन’ से भारत में अब तक कुल 29 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।



अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: आईसीएमआर, भारतीय वैज्ञानिक, कोरोना नया स्ट्रेन, कोरोना वायरस, ब्रिटेन, भारत, कोविड, India, successfully cultures, new strain, novel coronavirus, UK, ICMR
OUTLOOK 03 January, 2021
Advertisement